हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने धोलीपाल में दलित परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग के मुलाजिमों को आज भी गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी कार्यालय पर धरना 13 वे दिन भी जारी रहा और शहर में भगत सिंह चौक जंक्शन से रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक तक एसपी की शव यात्रा निकाली गई। उसका पुतला दहन किया गया बाद में सभा सैकड़ों महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे सभा को संबोधित करते हुए नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष मोहन लोहरा ने कहा । दलितों पर आए दिन हमले बढ़ रहे हैं । बदमाश प्रवृत्ति के लोग दलितों के घरों में जाकर फायरिंग और मारपीट कर रहे हैं शहरों में भी आए दिन नई चोरियों की वारदात बढ़ रही है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है शहर मे चिंता का विषय है ।
शेर सिंह शाक्य ने कहा शहर में चोरियां और दलितों पर हमला राजनीतिक लोगों के गुंडे दोबारा किए जा रहे हैं नशे की अवैध बिक्री प्रशासन में बैठे बड़े अधिकारी करवा रहे हैं और कार्रवाई की जगह पुलिस लीपा पोती का काम कर रही है।
अध्यक्ष वेद मक्कासर ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
हनुमानगढ़ जिले में जिस तरह से दलितों पर हमले बढ़ रहे हैं इसी तरह से ही पूरे प्रदेश में दलितों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं आए दिन दलित हत्या व उनके घरों पर हमले आम बात हो गई आदि उपस्थित रहे। सुनील लखोटिया, सुरेंद्र मेघवाल, सुरेश मेघवाल, मुकेश वर्मा, पवन चौधरी, राजू चारण विनोद मेघवाल संजय रॉयल, रामू खन्ना, खेतपाल माइल, अनिल चौहान, प्रमोद चौहान, मंगलाराम विराट, शिवकुमार, मुकद्दर अली गुरनाइब, सुल्तान खान वलीशर, रामकुमार जोरावरपुरा, सहदेव गोस्वामी, पूरण मेघवाल, कौशल्या, अनु मेघवाल, रचना मेघवाल, शारदा जमना।