सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर पुलिस के सुस्त रवैये के चलते जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है । अपराधी पुलिस को धता बताते हुए दिन दहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नही चूक रहे । ताजा मामला जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित उपभोक्ता कॉम्प्लेक्स का है । जहाँ आज सुबह बाईक सवार तीन बदमाश घर से दुकान आ रहे बाप - बेटे की आंखों में मिर्च झोंक कर पांच हजार रुपये लूटकर ले गए । बदमाशों ने गले की सोने की चेन छीनने की भी नाकाम कोशिश की । जानकारी के मुताबिक कमल कुमार जैन अपने बेटे विश्वास जैन के साथ बजरिया स्थित अपनी दुकान पर आ रहा था ,तभी एक बाईक पर सवार तीन बदमाश आये और उपभोक्ता कॉम्प्लेक्स के पास दोनों बाप-बेटे की आंख में लाल मिर्च फेंक दी और पांच हजार रुपये छीनकर फरार हो गए । इस दौरान बदमाशो ने गले की सोने की चेन भी छीनने का प्रयास किया । लेकिन वे सफल नही हो पाए और भाग निकले। सूचना और मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली । पीड़ित ने मानटाउन थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।