श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
महानिदेशक पुलिस , अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर तथा  महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के मार्गदर्शन में आज  गंगानगर जिले में एनडीपीएस/आबकारी/ वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए 150 से अधिक स्थानों पर 400 पुलिसकर्मियों की 65 पुलिस टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई।
इस दबिश में लगभग 3500 नशीली टेबलेट मिली है, डोडा पोस्त भी मिला है, काफी ज्यादा मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया गया है। अपराधो को रोकने की दिशा में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत इस छापामारी में हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी मिला है।