जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

'द एशिया एचआरडी कांग्रेस' ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवार्ड के अलावा बोर्ड प्रशासन को कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया।

जयपुर में आयोजित एक समारोह में अरोड़ा को व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर मुख्य अभियंता प्रथम के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने कोचिंग हब को इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर, एआईएस रेजिडेंसी को बेस्ट इनोवेशन इन प्रोडक्ट डिजाइन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स को डवलपर ऑफ द ईयर (एफोर्डिंग हाउसिंग) और जयपुर चौपाटी को डवलपर ऑफ द ईयर (रिटेल) की श्रेणी में सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन अरोड़ा ने समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला उद्यमियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर कमिश्नर अरोड़ा ने कहा कि बेहतर लीडरशिप के साथ टीम का मजबूत होना भी बेहद जरूरी है। बोर्ड के अधिकारियों और कार्मिकों की टीम ने पिछले 4 सालों में वह कर दिखाया जो पिछले कई दशकों में संभव नहीं हो पाया। गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर की अगुवाई में पिछले चार सालाें में मण्डल को कुल 27 अवार्ड मिल चुके हैं।