भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट। 

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से हुई बरसात से जिले के चार बांधों में पानी की आवक हुई है। तीन दिन में खाली पड़े रायपुर क्षेत्र के लड़की बांध में सर्वाधिक साढ़े 9 फीट पानी की आवक हुई। झाड़ोल बांध में तीन फीट, फतहसागर तालाब सालेरा में साढ़े चार फीट पानी की आवक हुई।

राजसमंद क्षेत्र में बारिश होने के कारण तीनों बांधों में पानी की आवक हुई। इसके अलावा जिले के सरेरी बांध में भी 2 फीट पानी आया है। जिले में अन्य बांधों में अभी पानी की आवक नहीं हुई है। जिले में अब तक जिले की औसत 616 एमएम बारिश की इन तीन दिनों में 14 प्रतिशत बारिश हो गई। तीन दिन में औसत 87 एमएम बारिश हुई है। मंगलवार को सुबह शहर में दो घंटे तक बारिश हुई।

सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक 55 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी हल्क बादल छाए रहने की संभावना है।