करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा की अभिशंसा पर उपखंड क्षेत्र के 3 विद्यालयों में भवन एवं कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 1 करोड़ 17 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। विधायक पृथ्वीराज मीणा ने क्षेत्र के 11 विद्यालयों का बजट स्वीकृति के लिए भिजवाया गया था। जिनमें से 3 विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।

इन स्कूलों के लिए स्वीकृत हुई राशि

क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा के ग्राम भब्बड का बास में संचालित राजकीय प्राथमिक स्कूल में भवन नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। भवन विहीन स्कूल को देखते हुए विधायक पीआर मीणा ने स्कूल में नवीन भवन निर्माण के लिए 72 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कराई है। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल महस्वा में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष व एक लाइब्रेरी कक्ष के लिए 27 लाख रुपए की एवं राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गोपालपुरा में 2 कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 18 लाख रुपए की स्वीकृति जारी कराई।

इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक पी आर मीणा को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि अब इन स्कूलों के भवन निर्माण होने से स्कूल में अच्छी सुविधाएं हो सकेगी।