चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 और 27 जून को दो दिवसीय मेवाड़ संभाग के दौरे पर रहेंगे। जिसमे 27 जून को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे जिसमें मुख्यमंत्री गहलोत निंबाहेड़ा, कपासन, चित्तौड़गढ़ मे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
इसके बारे में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार पूरे प्रदेश में महंगाई राहत शिविर निरीक्षण करने के लिए दौरे कर रहे हैं इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 और 27 जून को मेवाड़ संभाग के दौरे पर रहेंगे जिसमें 26 जून को मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर के दौरे पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 27 जून को मुख्यमंत्री गहलोत सवेरे 11:00 बजे जिले के निंबाहेड़ा मैं एक सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत सांय 7 बजे चित्तौड़गढ़ में इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस में करेंगे। इसके पश्चात 28 जून को सवेरे करीब 11 बजे बूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इसके अलावा भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है, वहीं उन्होंने दावा किया कि चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी और प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अलावा सभापति संदीप शर्मा, प्रमोद सिसोदिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ