अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किशनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को हरी झंडी दिखा दी है। जम्बो कार्यकारिणी में जातिगत संतुलन साधने के साथ ही सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। कार्यकारिणी में 10-10 उपाध्यक्ष, सचिव और महासचिव, 2-2 प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी के अलावा 15 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। पूरी कार्यकारिणी में केवल दो महिला नेत्रियों को स्थान दिया गया है।

राजस्थान कांग्रेस ने कई चरणों में ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए है। इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों 77 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में अजमेर जिले में ब्यावर के दो तथा किशनगढ़ के दो ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए थे। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अराई में किशनलाल कटसूरा और किशनगढ़ में पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद शक्की को दोबारा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।

अब उन्होंने अपनी टीम तैयार कर ली है। उनकी बनाई गई टीम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी हरी झंडी दिखा दी है। पार्टी के मुख्यालय प्रभारी सचिव ललित तूनवाल ने ब्लॉक कार्यकारिणी का ऐलान किया है। इसमें संगठन महामंत्री के तौर पर मूलचंद शर्मा, उपाध्यक्ष के रूप में मनीष कौशिक, रूपाराम चौधरी, मदन जाजाेरिया, नसीम अहमद, किशन गहलोत, रामस्वरूप भढ़ाना, चंद्रजीत धाभाई, आजम कुरैशी, धर्मवीर गुर्जर और रामस्वरूप शर्मा को शामिल किया गया है। कार्यकारिणी में छगन मालाकार को कोषाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा व महेन्द्र सैन को प्रवक्ता तथा नसरूद्दीन देशवाली व राजेश सैनी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

ब्लॉक कार्यकारिणी में राहुल लोढ़ा, ताराप्रकाश मालाकार, प्रनेश सैन, राकेश ईनाणी, दीदार अली, सुलतान रहीमपुरा, भंवर चेची, राजीव चौधरी, अशोक तेजी और उमर फारूख को महासचिव तथा मोतीराम डाबरिया, अशफाक हुसैन, सत्यनारायण मेघवंशी, माया पीपरवाल, ऋषि पारीक, करतार मालाकार, गोवर्धन मीणा, मुकेश शर्मा, लुकमान देशवाली और अब्दुल मजीद को सचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी में श्यामसुंदर प्रजापत, दिलीप यादव, किशन नाथावत, गोरूलाल गुर्जर, शहजाद, इरफान मोहम्मद, अनिल देवड़ा, श्रीमती राधा पालीवाल, नेमीचंद, हरीराम चौधरी, भागचंद दायमा, रूपचंद खटीक, लाला गुर्जर, रवि नायक और सिकन्दर खान को सदस्य के तौर पर नियुक्ति दी गई हैं।