हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ टाउन में फ्लाई ओवर के आस पास से जागरूक नागरिक की भिक्षावृत्ति की सूचना पर सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल व सदस्य सुमन सैनी मौके पर पहुंचे तो पाया कि ये बच्चे घुमंतू श्रमिक परिवार के अन्य जिलों से आये हुए है घुमंतु  परिवारो के लोगो को समझाइश करते हुए उन्हें पाबंद किया गया है कि आप यहां अपना दिहाड़ी मजदूरी आदि कार्य करने के लिए स्वतंत्र हो अगर भविष्य में आपके बच्चे बाजार में या चौराहों आदि पर भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाते है तो आप पर कानून समंत कार्यवाही होगी गोयल ने बताया कि बाल कल्याण समिति की सतर्कता से जिले में भिक्षावृत्ति व बालश्रम पर काफी अंकुश लगा है और बच्चो को शिक्षा से जोड़कर मुखयधारा में लाया गया है परंतु सबसे बड़ी समस्या आ रही है हनुमानगढ़ जिले में राज्य के अन्य जिलों से बड़ी मात्रा में घुमंतू परिवार व श्रमिक परिवारों का आना रहता है और वो लोग अस्थाई रूप से पुलों के निच्चे या शहर में रोड़ों के आस पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने लग जाते है जिससे उनके बच्चे भिक्षावृत्ति करने के लिए निकल जाते है फिर भी ऐसे परिवारों को देखकर समझाइश लगातार की जा रही है कि एक बच्चा कहीं भी भीख मांगता मिल गया तो कानून कार्यवाही होगी लेकिन फिर भी रोज़ रोज़ नए नए ये परिवार देखने को मिल रहे है  भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के प्रत्येक नागरिक का सहयोग हमे  उपेक्षित है और हमारा आग्रह है कि नगद में किसी भी सूरत में भिक्षा न दें जिससे बहुत बड़ा अंकुश लगेगा और बच्चों का बचपन बचाने में आपकी जागरूकता का विशेष योगदान रहेगा।