सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में एक माह पूर्व हुए गोकसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को गौ सेवकों एंव जिला भाजपा द्वारा किये गये सवाई माधोपुर बंद के आह्वान को विभिन्न व्यापारिक संघटनों का समर्थन मिला । जिसके चलते जिला मुख्यालय के बजरिया एंव पुराने शहर के बाजारों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अधिकतर प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यक्रता एंव गोसेवक बाजारों में निकले और बाजारों में खुले प्रतिष्ठानों को व्यापारियों से समझाइस कर बंद करवाया । 
सवाई माधोपुर में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला । मुख्य बाजारों में जहाँ अधिकतर दुकानें बंद रही ,वही गली मोहल्लों की दुकानें कही बंद तो कही खुली रही । बंद के दौरान गौसेवकों सहित भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने सिटी सेंटर से जिला कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । गौसेवकों एंव भाजपाइयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत 8 दिसम्बर को गंगापुरसिटी में हुए गोकसी मामले में पुलिस एंव प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही की जा रही । गोकसी मामले से जुड़े आरोपी एक माह बाद भी फरार चल रहे है । लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जा रहा । मामले को लेकर गंगापुरसिटी में विगत एक माह से गौसेवकों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। विगत 18 दिनों से कई गोसेवक भूख हड़ताल पर बैठे हुए है जिनकी अब तबियत बिगड़ने लगी है। लेकिन पुलिस एंव प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे गौसेवकों से मिलने नही पहुँचा और ना ही अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गौसेवकों एंव भाजपाइयों ने ज्ञापन के माध्यम से गोकसी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने ,संबंधित थानाधिकारी को निलंबित करने ,मामले की जांच सीआईडी सीबीआई से करवाने सहित दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।गौसेवकों एंव भाजपाइयों का कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो भाजपा एंव गौसेवकों द्वारा जिले में बड़ा आंदोलन किया जायेगा । जिसकी जिम्मेदारी सरकार एंव प्रशासन की होगी।