हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिला अस्पताल मे कमरा नम्बर 32-33 के बाहर गैलरी की छत से अचानक से भारी भरकम मलबा नीचे गिरने लगा। अचानक से गिरे मलबे से अस्पताल मे अफरा तफरी का महौल हो गया। मलबा गिरने का शोर सुन अस्पताल का स्टॉफ मौक़े पर पहुंचा और उन्होंने वहाँ से मलबा हटाया और इसकी सूचना उच्च अधिकारीयों को दी। लेकिन गनीमत ये रहा की उस समय वहाँ कोई मरीज,चिकित्सक,अस्पताल स्टॉफ या अन्य कोई व्यक्ति माजूद नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे, की अस्पताल का ये मुख्य रास्ता है क्योंकि इसके दूसरी और ही मरीजों के सभी वार्ड है और सेकिंड स्टोरी नई बिल्डिंग बनी है। जिससे अधिकतर मरीजों,उनके तमीरदारों, डॉक्टर्स व अस्पताल स्टॉफ का आना-जाना रहता है। गनीमत ये भी रही की हादसा रात्रि मे हुआ। यदि दिन मे मलबा गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिला अस्पताल पीएमओ मुकेश पोटलिया से जानकारी लेनी चाही तो काफ़ी बार फोन करने पर उन्होंने फोन नही उठाया।