जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान राज्य इन्स्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एण्ड सोशल साइंसेज द्वारा महात्मा गांधी की पत्रकारिताः समसायिक संदर्भ पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज होगा। संगोष्ठी में दो तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। जिनमें महात्मा गांधी की पत्रकारिता से सम्बन्धित विभिन्न आयामों और वर्तमान समय में उसकी प्रांसगिकता पर विचार विमर्श किया जायेगा।संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र प्रातः 10.30 बजे संस्थान के सेन्ट्रल पार्क स्थित प्रांगण में होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि और वक्ता गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत होंगे। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ सेवानिवृत्त आई.ए.एस अधिकारी मीनाक्षी हूजा होंगी। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. बी.एम शर्मा द्वारा की जाएगी। समापन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास होंगे और डॉ. सत्यनारायण सिंह तथा फारूक अफरीदी विशिष्ठ अतिथि होंगे। संगोष्ठी में सनी सेबेस्टीयन नारायण सिंह बारहठ, राजन महान, डॉ. बजरंग लाल सैनी, कविता श्रीवास्तव और मीडिया तथा अकादमिक क्षेत्र से सम्बंधित गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।