जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारतीय सेना के शौर्य और गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर समूचे देश में धूमधाम से सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजधानी जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति स्मारक पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सेना के शौर्य और जज्बे को सलाम किया। इस दौरान पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में 94 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादन बजट के साथ आज 411 रक्षा उपकरण भारतीय सेना बना रही है। जिसे 75 देशों को निर्यात भी करती है। पूनिया ने कहा कि अमर जवान ज्योति पर उन असंख्य वीर शहीदों के नाम की इबारत लिखी हुई है, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया। पूनिया ने सेना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की अक्षुण्णता के बाद भारत की सेना अपने आप में दूसरी बड़ी उपलब्धि है। यह संसाधन और संख्या के नाते ही नहीं, बल्कि गुणवक्ता की दृष्टि से भी भारतीय सेना ने आज वो सब अर्जित किया, जो किसी जमाने में केवल थ्री नॉट थ्री राइफल के नाम से जानी जाती थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार के शासन में आज 94 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादन का बजट है। साथ ही आज 411 रक्षा उपकरण भारतीय सेना बनाती है, जिसे 75 देशों को निर्यात भी करती है। पूनिया ने कहा कि आज अग्नि से लेकर ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें स्वदेशी तकनीक से बन रही हैं। वहीं, देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ाने के साथ ही तोपों को भी अच्छे तरीके से संभाल रही हैं। लिहाजा भारतीय सेना ने अनेक अवसरों पर जिस प्रकार से देश की बाहरी और भीतरी सुरक्षा को बनाए रखा है। उससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले वक्त में भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है और इसमें सेना का बड़ा योगदान होगा।