जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
वित्त सचिव (बजट) रोहित गुप्ता ने सचिवालय के पास स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगकर भोजन हेतु कूपन कटवाया तथा भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता जांच की। उन्होंने रसोई में भोजन ग्रहण कर रहे लाभार्थियों से भी संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, आईटी प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने रसोई संचालक से वार्तालाप कर रसोई में आने वाली सामग्री, साफ सफाई इत्यादि की जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण करने तथा वहां पर भोजन का ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुप्ता ने इंदिरा रसोई में औचक निरीक्षण कर भोजन ग्रहण किया।
वे भोजन व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था, आईटी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस दौरान गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री सेवा अदायगी प्रकोष्ठ के निदेशक नरेश गोयल इ वाई कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ दत्ता तथा विजय शेखावत भी उनके साथ थे।