उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने कहा कि मेरा बस चले तो रेपिस्ट और गैंगस्टर के बाल कटवाकर बाजार में लोगों के बीच परेड कराऊं। शर्म आएगी तो बाकी लोग भी ऐसा करने से डरेंगे। गुरुवार को उदयपुर में मेगा जॉब फेयर में यह बात कही। सीएम गहलोत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) की कार्रवाई में पकड़े जाने वाले आरोपियों के फोटो और नाम मीडिया में सार्वजनिक नहीं करने संबंधी आदेश को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। एसीबी ने हाल ही में भ्रष्टाचार में पकड़े जाने वाले लोगों के फोटो और नाम मीडिया में नहीं देने संबंधी आदेश निकाला है। यह आदेश शायद सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के तहत निकाला है। सरकार अपना काम करती है और कोर्ट अपना काम करता है। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब राजस्थान में एसीबी कार्रवाई करती है तो प्रतिपक्ष कहता है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार बहुत हो रहा है। जबकि हकीकत अलग है छापे डाल रहे हैं। इसलिए पकड़े जा रहे हैं। ये उल्टा चलते हैं। इनकी बुद्धि उल्टी काम करती है। छापे की तारीफ करने की बजाय देश में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात करते हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि पिछली बार वसुंधरा सरकार के समय मीडिया को कुछ कवरेज छापने से रोकने वाला बिल लाया गया था। इस बात का इश्यू बना तो बाद में यह आदेश वापस ले लिया गया था। सीएम गहलोत ने कहा कि पेपर आउट होता है तो हम कार्रवाई करते हैं। जिस सेंटर पर पेपर होता है, उस स्कूल की मान्यता रद्द करते हैं। उसमें शामिल सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को बर्खास्त किया जाता है। तुरंत एक्शन लेते हैं।