सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा 
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले चौथ माता के लक्खी मेले को लेकर सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है ।  चौथ का बरवाड़ा पंचायत प्रशासन एंव जिला प्रशासन व चौथ माता ट्रस्ट द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है । गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते विगत दो सालों से चौथ माता के लक्खी मेले का आयोजन नहीं किया गया था ।लेकिन इस बार चौथ माता के लक्खी मेले का आयोजन वृद्ध स्तर पर किया जा रहा है । चौथ माता के लक्खी मेले को लेकर पंचायत एवं जिला प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पंचायत समिति प्रशासन द्वारा मेले में लगने वाले सभी दुकानों के लिए नीलामी के माध्यम से जगह चिन्हित कर दी गई है । वही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं । मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर इस बार सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी ।साथी ही पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी पूरी तरीके से नजर रखी जाएगी , 9 जनवरी से आयोजित होने वाले चौथ माता के लक्खी मेले को लेकर  मेला प्रांगण में आज से ही दुकानें सजने लगी है । चौथ माता ट्रस्ट द्वारा मेले को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है ।