हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ को नशा तेजी से अपने खतरनाक ख़ूनी पंजे जकड़ रहा है।युवाओं मे बढ़ते नशे व बर्बाद होते परिवारों के प्रति चिंतित आशीष गौतम ने जागरूकता के माध्यम से हनुमानगढ़ को नशा मुक्त करने का बीडा उठाया है।इसी जागरूकता अभियान के तहत गौतम ने शहर-शहर,गाँव-गाँव नंगे पाँव पद यात्रा निकाल आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने का प्रयास शुरु किया है। पद यात्रा के तीसरे दिन आशीष शनिवार को संगरिया तहसील के गाँव इंद्रपुरा पहुँचे जहाँ उन्हे हर वर्ग व उम्र के लोगो का समर्थन मिला तो वही आशीष ने नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को नशे से बढ़ते अपराध व परिवारों के होते विघटन आदि दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने और इस मुहीम मे उसका साथ देने की अपील भी की। गौतम कहते है की नशा वो जहर है,जो पीढ़ियों की पीढ़िया समूल नष्ट कर देता है साथ ही एक विकासशील व सशक्त देश की कल्पना तभी हो सकती है जब एक परिवार,समाज और शहर नशा मुक्त होगा।