हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान जनवरी 2023 के अनुसार इस माह में बिल्डिंग नेशन फ्री फोर्म जेंडर बायस अभियान चलाया गया है।अभियान के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कौर द्वारा सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव संदीप कौर द्वारा छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को लिंग भेदभाव,सेव द गर्ल चाईल्ड, लिंग आधारित हिंसा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,महिला सशक्तिकरण,कन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह प्रतिषेध से सम्बन्धित विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके लिए बने कानूनों के बारे में अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि रालसा द्वारा महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए उन्हे साक्षरता शिविरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिससे महिलाओं की प्रगति हो तथा उनमें आत्मविश्वास का संचार हो सके इसके साथ साथ अन्य विभागों के समन्वय से बालिकाओं व महिलाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित करवाए जा रहे हैं।शिविर में प्रशिक्षु विधि विद्यार्थी तान्या द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम एवम् रैगिंग के विरुद्ध बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।