श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
स्वस्थ गंगानगर मिशन की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावी तरीके से स्वस्थ गंगानगर मिशन का समुचित लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाये। बैठक में जिला कलक्टर ने स्वस्थ गंगानगर मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी चरण के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने स्क्रीनिंग के दौरान विद्यार्थियों में सामने आई बीमारियों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थित संयुक्त योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सामान्य बीमारियों से ग्रसित विद्यार्थियों को मौके पर उपचार देने की व्यवस्था की जाये और गंभीर बीमारी होने पर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार दिया जाये। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संयुक्त योजना तैयार करें ताकि उसी अनुरूप स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित किये गये विद्यार्थियों और बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस  प्रतीक जुईकर, एडीशनल सीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।