जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर हाउस परिसर में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत कला मेला और बीकनेर हाउस प्रबंधन समिति के मध्य राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी 2023 को एक समझौता ज्ञापन ( एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए गये। इस अवसर पर बोलते हुए शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (समन्वय) सह मुख्य आवासीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा थी कि बीकानेर हाउस को कला, विरासत और संस्कृति महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। इसी क्रम में बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति और भारत कला मेला का यह समझौता ज्ञापन हमारी कला, संस्कृति और विरासत को राष्ट्रीय और अर्तराष्ट्रीय ख्याति से जोड़ेगा जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत कला मेला के साथ इस समन्वय से बीकानेर हाउस 2 फरवरी से 15 फरवरी तक भारत कला मेला के कार्यक्रमों में सहयोगी ईकाई और साथ भागीदार बनेगा। सिंह ने बताया कि भारत कला मेला 2023 के आगामी संस्करणों के लिये कला और सांस्कृतिक गतिविधियाँ को बढ़ावा देने हेतु बीकानेर हाउस को स्थल भागीदार और यंग कलेक्टर्स प्रोग्राम हब के रूप में स्थापित करने के लिये बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति (बीएचएमएस) भारत कला मेला के साथ सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारत कला मेला के साथ यह समन्वय बीकानेर हाउस में क्यूरेटेड इवेंटस पर भविष्य के सहयोग के लिये एक पथप्रदर्शक कार्यक्रम साबित होगा तथा बी एच एम एस और आई ए एफ दोनों कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में सहयोग एवं व्यापक योगदान देगें। आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ने कहा कि यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जिस बीकानेर हाउस को राष्ट्रीय राजधानी में कला और संस्कृति का हॉटस्पॉट बनाना चाहते थे उस दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। धीरज ने बताया कि बीकानेर हाउस में आयोजित होने वाले आगामी भारत कला मेला के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में दर्शक बिना किसी टिकट के देखने के लिए आ सकते हैं तथा यहां चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय कला मेला (आई ए एफ ) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण एशिया में आधुनिक एवं समकालीन कला की खोज के लिये एक प्रमुख मंच के रूप में मान्यता प्राप्त है। भारत कला मेला की ओर से ओखला के (एन एस सी आई ) मैदान में 9 फरवरी से 12 फरवरी, 2023 तक प्रमुख कलाकारों, सहभागियों की मद्द से वार्षिक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शुभ्रा सिंह और धीरज श्रीवास्तव की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर पर पियाली दास गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक, बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति और उमा जैकेब निदेशक बाहरी संबंध एवं आउटरीच (आई ए एफ) ने किए।
0 टिप्पणियाँ