करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि समस्त अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई के दौरान दर्ज प्रकरण, मुख्यमंत्री कार्यालय के दर्ज प्रकरण, मानवाधिकार आयोग से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे परिवादी को समय पर राहत मिल सके। जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करने, ,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को  पीएम आवास योजना, अमृत सरोवर योजना, मनरेगा के तहत श्रमिकों की संख्या बढाने, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना मे प्रगति बढाने, पशुपालन के अधिकारी को टीकाकरण करवाने एवं कृत्रिम गर्भाधान मे गति बढाने के निर्देश दिये। बैठक मे जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, उद्योग, सहकारिता, माईनिंग, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्योग, सहित अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं लंबित चल रहे कार्याे को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक मे अति. जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, आयुर्वेद, पशुपालन, खनिज, नगर परिषद आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।