जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हाईकोर्ट में सोमवार को 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले को लेकर सुनवाई हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। अब इस मामले 16 जनवरी को सुनवाई होगी। जस्टिस शुभा मेहता और पंकज मिरथल की खंडपीठ में अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी को भी सुना जाएगा। कोर्ट में महाधिवक्ता महेंद्र सिंह  सिंघवी ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछकर बताएं कि क्या अगले सत्र से पहले विधायकों के इस्तीफे के बारे में  फैसला कर देंगे। कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के विधायकों द्वारा इस्तीफा वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब हाईकोर्ट में 16 जनवरी को सुनवाई होगी और उस वक्त इस पर कोई निर्णय हो सकेगा ।