चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा उपखंड में संचालित हो रही वंडर सीमेंट फैक्ट्री में घटित हुए एक हादसे में 72 फीट ऊंचाई से एक स्थाई कर्मचारी राजेश पाडीवाल की गिरकर मौत हो जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और परिवार जनों ने मुआवजे की मांग को लेकर वंडर सीमेंट फैक्ट्री का घेराव किया। करीब 5 घंटे तक चले बातचीत के बाद 45 लाख रूपये के साथ मृतक कर्मचारी की पत्नी को स्थाई नौकरी और पुत्री की पूरी पढ़ाई का खर्च देने के आश्वासन के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि निंबाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट में बॉयलर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत स्थाई कर्मचारी राजेश पाडीवाल निवासी बूढ गंगरार की प्लांट में कार्य करते समय ऊंचाई से गिरने से हुई मौत के बाद आसपास के ग्रामवासी और मृतक के परिजन वंडर सीमेंट गेट के बाहर एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि फैक्टरी प्रशासन और परिवार जनों के बीच कई दौर की बातचीत हुई और लगभग 5 घंटे के बाद 45 लाख रुपए का मुआवजा चेक और मृतक की पत्नी कलाबाई को स्थाई नौकरी के साथ मृतक की पुत्री की पूरी पढ़ाई का खर्च भी वंडर सीमेंट प्रशासन उठाने पर सहमति बनी है। वही उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।
0 टिप्पणियाँ