धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के महादेव का अड्डा गांव के पास खेतों में एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। घटना से हड़कंप मच गया। युवक के सिर में गोली लगी होने की सूचना पर कोतवाली और सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृत युवक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की मौत संदिग्ध होने पर मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुलाकर जांच कराई जा रही है।सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सुग्रीव पुत्र जनक सिंह का शव खेत में पड़ा हुआ है। सुग्रीव धौलपुर में रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो परिजनों ने बताया कि सुग्रीव के घर से गांव के ही कुछ लोगों का विवाद था। इसके चलते युवक और उसका परिवार गांव छोड़कर शहर में रहने लग गया।थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुग्रीव को गांव ही विरोधी गुट के लोग घर से बुलाकर ले गए थे जहां उसके साथ मारपीट करने के बाद गोली मार दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर युवक के शव के साथ उसकी बिना नंबर की बाइक खड़ी मिली है। मामला संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वही युवक की मौत संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को बुला लिया है। मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के इंचार्ज एएसआई लखनराम टीम के साथ जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
0 टिप्पणियाँ