जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान विधानसभा भवन में 10 से 12 जनवरी तक तीन दिन का देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष और सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। इस सम्मेलन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डाँ.सीपी जोशी ने सम्मेलन को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। ऐसे में सरकारी स्तर पर विशेष इंतजाम भी किए जा रहे है। पीएम मोदी यदि कार्यक्रम में आने की हां करते हैं तो जयपुर का ये सम्मेलन काफी ऐतिहासिक रूप ले लेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने बताया कि प्रदेश में देश की सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष, सचिव का सम्मेलन एक दशक बाद हो रहा है। इसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला भी सम्बोधित करेंगे। नववर्ष में राजधानी में विधानसभा भवन में हो रहे सम्मेलन में सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष और सचिव सम्मेलन का शुभारंभ 10 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का भी सम्बोधन होगा। इसके अगले दो दिन सभी विधानसभा अध्यक्ष और सचिव राज्यों की विधानसभाऔ के अध्यक्ष कार्य संचालन, कार्यवाही सहित विधानसभा के अन्य विषयों पर विचार विमर्श और सुझावों का आदान प्रदान करेंगे।अपने अनुभवों की जानकारी साझा की जाएगी। विधानसभाओं के अध्यक्ष और सचिवों का सम्मेलन में आने वाले अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा में तैयारियां चल रही है। इस सम्मेलन के खत्म होने के बाद 13 जनवरी को विधानसभा अध्यक्षों और सचिवों को जयपुर शहर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने का भी कार्यक्रम है। इसके साथ ही उन्हें सवाईमाधोपुर में टाइगर सफारी का भ्रमण भी कराया जा सकता है। इसके लिए भी दिशा-निर्देश दिए जा चुके है।