हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर रूकमणि रियार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले जिले के सभी पेंशनर्स से 31 दिसंबर से पहले वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाने की अपील की है। ताकि पेंशनर्स को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होने कहा कि पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन किसी भी नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी बायोमेट्रिक पहचान अथवा मोबाइल के ओटीपी के माध्यम से करवा सकते है। रियार ने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक किसी पेंशनर द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में माह दिसम्बर 2022 से स्वतः ही उनकी पेंशन बन्द कर दी जाएगी। लिहाजा सभी पेंशनर्स अतिशीघ्र अपना अनिवार्य भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन मिलने में किसी प्रकार के व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े।जिला कलक्टर ने इस बाबत जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों एवं तहसीलदारों को विस्तृत निर्देश प्रदान करने के साथ साथ वीसी के जरिए निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा प्राप्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया कि कुछ पेंशनर्स की पेंशन केवल इसको लेकर रूकी हुई है कि बैंक का आईएफएससी कोड सही नहीं है। उन्होने कहा कि जिले में कोई भी व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए पात्रता रखता है तो उसे पेंशन मिलनी ही चाहिए। साथ ही कोई पात्रता नहीं रखता है तो उसका नाम कटना चाहिए। जिला कलेक्टर ने आगामी दो महीनों में ऐसेे सभी मामलों का निस्तारण करते हुए जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पेंशन दिया जाना सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत हनुमानगढ़ जिले में वृद्वजन पेंशनर्स 163755, विधवा पेंशनर्स 59261, विशेष योग्यजन पेंशनर्स 14950 और कृषक वृहदजन पेंशनर्स 3943 को मिलाकर कुल 2 लाख 41 हजार 909 पेंशनर्स है, जिनका भौतिक सत्यापन दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक कराया जाना है।वीसी में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रतिभा देवठिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, समेत जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार उपस्थित रहे।