जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच पूरी करने के लिए NIA ने और समय मांगा है। सुनवाई के दौरान जयपुर में एनआईए की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को एनआईए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस पर अदालत ने आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अब तक किसी भी अधिवक्ता ने अपना वकालतनामा पेश नहीं किया है। बतादे, कि उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की दुकान पर आरोपियों ने कई दिनों तक रेकी की थी। इसके बाद दो आरोपी ग्राहक बनकर वहां पहुंचे थे। और कपडों की नाप देने के बहाने मौका पाकर अभियुक्तों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। एनआई ने मामले में मोहम्मद रियाज, फरहाद शेख, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, जावेद व मोहसिन खान को गिरफ्तार किया था।

0 टिप्पणियाँ