भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर थाने में चित्तौड़गढ़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। दरअसल टीम शहर के सुभाष नगर थाने के एएसआई विजय सिंह के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी मगर एएसआई को इसकी भनक लग गई और वह रिश्वत की 10 हजार रुपये की राशि लेकर वह थाने से फरार हो गया। एएसआई विजय सिंह ने जमीन विवाद को रफा-दफा करने के एवज में परिवादी से 22 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। वही अब इस मामले में एसीबी की टीम जांच कर रहे है। इस मामले में एसीबी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं करने और मामले को रफा-दफा करने के एवज में सुभाष नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह की ओर से 22 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है।इस पर एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। टीम की ओर से भीलवाड़ा में ट्रैप कार्रवाई प्लान की गई। कार्रवाई के दौरान एएसआई विजय सिंह ने परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार की मगर ट्रैप की भनक लगने पर आरोपी एएसआई विजय सिंह मौके से फरार हो गया। टीम की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ