करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
चिरंजीवी ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार -प्रसार का आमुखीकरण वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ,जिसमें सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीणा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, बीपीएम, सीएचसी,पीएचसी, यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से चिरंजीवी ग्राम सभाओं में जागरूकता गतिविधियों और जागरूकता आईईसी वितरण कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राज सरकार चिरंजीवी योजना को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है, जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से योजना का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है और हमें चिरंजीवी ग्राम सभाओं में  कार्य योजना अनुसार जागरूकता परक आईईसी फ्लेक्स बैनर का प्रदर्शन और पंपलेट का वितरण कर आमजन तक चिरंजीवी योजना में उपलब्ध निःशुल्क इलाज की जानकारी पहुंचानी है एवं योजना पंजीकरण से वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आमुखीकरण के माध्यम से प्राप्त जानकारी को ग्राम सभाओं की सफलता में भागीदार स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम,सीएचओ,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य मित्र तक समय से पहुंचाएं । इस दौरान पीपीटी के माध्यम से डीपीएम आशुतोष पांडे ने योजना में लाभार्थी श्रेणियां, योजना में जोड़ने की आवश्यकता, योजना में पंजीकरण का तरीका, पंजीकृत परिवारों को देय लाभ, योजना में सम्मिलित पैकेजेज, योजना में पंजीकृत परिवारों को मिलने वाला लाभ सहित आवश्यक जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
स्कैन कोड से मिलेगी पंजीकृत अस्पतालों की सूची।
आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा ने बताया कि राज सरकार द्वारा स्कैन कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करने पर योजना में पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची उनकी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विशेषज्ञता सहित प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ग्राम सभाओं में जागरूकता पंपलेटों का वितरण किया जाएगा, जिसमें स्कैन कोड मौजूद है।