हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
राज्य स्तरीय राजकीय अधिवक्ता अधिवेशन धार्मिक नगरी पुष्कर में आयोजित किया गया। जिसमें अधिवेशन के प्रथम चरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासन सचिव, विधि विभाग अनुपमा बिजलानी थे। जिन्होंने पूरे राजस्थान से उपस्थित रहे राजकीय अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए नए कानूनों की जानकारी दी तथा उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय की ताजा निर्णयो की जानकारी देते हुए विभिन्न कानूनों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में अभियोजन की ओर से शानदार कार्य करने और राज्य पक्ष की प्रभावी पैरवी करने के लिए हनुमानगढ़ जिले से एनडीपीएस कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच, लोक अभियोजक उग्रसेन नैण, एससी एसटी कोर्ट के पीपी दुलीचंद चाॕवरिया, राजकीय सिविल अधिवक्ता संदीप टक्कर, संगरिया एडीजे कोर्ट के पीपी अनिल चौयल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। हनुमानगढ़ जिले के सम्मानित किए गए राजकीय अधिवक्ताओं का राज्य पक्ष की पैरवी करने में प्रभावी सहयोग रहा और अपराधियों को सजा दिलाने में सजा प्रतिशत अच्छा रहने पर विधि विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शासन सचिव विधि विभाग अनुपमा बिजलानी ने सभी अभियोजक गणों को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि राजस्थान में सभी अभियोजन कार्यालयों में शीघ्र सभी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी तथा अन्य सभी सुविधाएं भी एक माह में उपलब्ध करवाई जा रही है तथा विशेष अधिनियम के मामलों में विशेष लोक अभियोजकों को अपने प्रकरणों में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।