जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की दावेदारी साफ होने के बाद राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कशमकश जारी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री का भले ही चेहरा बदल ले, लेकिन आगे कांग्रेस की सरकार राजस्थान में नहीं बनेगी। वहीं भाजपा में अगले चुनाव के चेहरों की दौड़ में कटारिया ने खुद को भी शामिल बताया है।कटारिया ने यह बयान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया। कटारिया ने कहा कांग्रेस में मुख्यमंत्री का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह भले ही चर्चा का विषय हो, लेकिन हम मानते हैं कि यह चेहरा नहीं बल्कि टोपी होगी। इसे किसी ना किसी के सिर पर पहनाई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा मौजूदा सरकार में चाहे मुख्यमंत्री का चेहरा बदलें या कुछ ओर, लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। वही जब बीजेपी में अगले चुनाव को लेकर चेहरे की बात कटारिया से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा में हम चेहरे हैं। जब उनसे पूछा क्या आप भी अगले चेहरे में शामिल है तो उन्होंने कहा हमारे चेहरे में क्या खराबी है। नेता प्रतिपक्ष हूं तो क्या चेहरा नहीं हूं। हालांकि फिर कटारिया ने कहा पार्टी मुझे जो काम और जिम्मेदारी पार्टी सौपेगी उसे हंसते-हंसते निभाऊंगा।