हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम पल्लू तहसीलदार राजेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। इसमें लंपी स्किन रोग के लिए राज्य सरकार से पशुपालकों को मुफ्त दवाई उपलब्ध कराने तथा बीमारी से मरी गायों का मुआवजा पशुपालकों देने की मांग की गई। इन मांगों को लेकर 25 सितम्बर को प्रतिपक्ष नेता जिप सदस्य पवन सिहाग के नेतृत्व में गोमाता बचाओ पदयात्रा पल्लू से जिला कलक्टर कार्यालय तक निकाली जाएगी। युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता ताराचंद थालोड़ ने बताया कि मां ब्राह्मणी मंदिर से सुबह 10 बजे पदयात्रा शुरू होगी। इसको पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, बलवीर बिश्नोई और प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिहाग झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा 27 सितम्बर को हनुमानगढ़ कलक्टर कार्यालय में पहुंचेगी,वहां ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से सहायता देने की मांग की जाएगी। इस दौरान परमेश्वर ढूकिया,इंद्राज बैरड़, शंकरलाल पूनिया। महावीर ढूकिया, धन्नेसिंह पड़ीहार,भीमसेन सिहाग आदि मौजूद रहे।अभिषेक मटोरिया ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी।

0 टिप्पणियाँ