अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
आज सर्व पितृ अमावस्या पर अम्बे माता मंदिर कमेटी द्वारा अजमेर शहर के शमशानों से लाई हुई कोरोना काल की लवारिस अस्थियों का पुष्कर सरोवर में विधि विधान द्वारा विसर्जन , तर्पण, और श्राद्ध किया जायेगा। कमेटी के सदस्यों ने अपील की है कि कोई अस्थी जो प्रावाहित नहीं हो सकी हो वह आज सुबह 9.00 बजे तक अम्बे माता मंदिर पर सुपुर्द कर दे। विधि विधान से सब का संस्कार पुष्कर के पवित्र सरोवर में सनसेट कैफे के सामने वाले घाट कुंड पर जहाँ अस्थियों का विसर्जन होता है वहाँ करेंगे और यह सब व्यवस्था निशुल्क है। इसका सारा खर्चा अम्बे माता मंगला कमेटी वहन करेगी।