जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर नेट थिएटर कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थान के जाने-माने कव्वाल नियाजी ब्रदर्स ने ए री सखी मोरे पिया घर आए भागने लगे इस आंगन को सुनाकर अपनी गायकी का रंग ऐसा जमाया कि लोग वाह-वाह कर उठे। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि दीन मोहम्मद नियाजी और उनके साथी कलाकारों ने सर्वप्रथम ख्वाजा की शान में मन कुंटो मौला अली मौला उसके बाद कृपा करो महाराज मोइनुद्दीन आले नबी औलादे अली हो ख्वाजा तुम तो हिंद वर्ली हो गाकर माहौल को सूफियाना बना दिया नियाजी प्रदर्शनी राज बरेलवी साहब की ग़ज़ल मुझे यह बता दो कहां तुम नहीं हो गाई और अंत में दमा दम मस्त कलंदर जाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयों प्रदान दी। नियाजी ब्रदर्स में इकबाल नियाजी, अब्दुल हक, मलिक नियाजी ने कव्वाली से अपनी गायकी का परिचय कराया। इनके साथ ढोलक पर सादिक नियाजी और पर मोहम्मद अजहर मे असरदार संगत कर सूफियाना गायकी को ऊंचाइयों दी। प्रकाश संयोजन मनोज स्वामी कैमरा जितेंद्र शर्मा मंच व्यवस्था अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।