जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुशलगढ़ के श्रीमठ मंगलेश्वर महादेव मन्दिर व श्रीरामजी मन्दिर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 5 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। गहलोत की इस मंजूरी से कुशलगढ़ के श्रीमठ मंगलेश्वर महादेव व श्रीरामजी मन्दिर में कुल 5 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण कार्य हो सकेंगे। इससे भक्तों को दर्शन में सुगमता होगी तथा मन्दिर का विकास भी हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने उदयपुर यात्रा के दौरान इन दोनों मंदिरों में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए देवस्थान विभाग द्वारा बजट दिए जाने की घोषणा की थी।

0 टिप्पणियाँ