धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कोली समाज रजिस्टर नई दिल्ली, शाखा धौलपुर का जिला अध्यक्ष का चुनाव हिना रिसोर्ट धौलपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में वीरांगना झलकारी बाई और कबीर साहिब के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर और माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिरोमणि साहेब ने की तथा समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया का शुभआरंभ होते ही सूचित किया गया कि जो भी धौलपुर जिला अध्यक्ष पद हेतु अपना आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन करें और इसी प्रक्रिया में कमेटी के पास जिला अध्यक्ष पद हेतु 4 नाम आए। जिनमें धौलपुर से महेंद्र कोली, बाड़ी से शेर सिंह कोली, बसेड़ी से भीकम कोली और सैंपऊ से लक्ष्मण कोली के आवेदन प्राप्त हुए। कमेटी ने सभी आवेदनों को जांच की और चुनाव प्रक्रिया हेतु कमेटी के सुपुर्द किया। समाज की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों की राय ली गई , सबने एक सहमति से आम सहमति से चुनाव करने की इच्छा जाहिर की। जिसमें पंच पटेलों के समझाने पर 3 आवेदकों ने जिनमें महेंद्र कोली, शेर सिंह कोली और भीकम कोली ने अपने-अपने नाम वापस लेकर सैंपऊ से उम्मीदवार लक्ष्मण कोली को अपना समर्थन दिया। समय की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने उपस्थित जनसमूह से विचार विमर्श किया और कमेटी ने अखिल भारतीय कोली समाज शाखा धौलपुर का जिला अध्यक्ष पद पर आम सहमति से लक्ष्मण कोली को नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर लक्ष्मण कोली ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा समाज की एकजुटता को बनाए रखने का वचन दिया और कहा मैं समाज हित में कार्य करूंगा और सबको साथ लेकर चलूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहिब ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह से समाज एकजुट रहे ऐसा सब से निवेदन किया। कार्यक्रम में धौलपुर जिले के गांव गांव और ढाणी ढाणी से पधारे सभी सभी बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।