श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
रेलवे पुलिस के निरीक्षक रणवीर सिंह सिहाग सीआईबी बीकानेर व सीआईबी स्टाफ के मुखबिर खास की सूचना कि रूपम ई-मित्र की दुकान हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर श्रीगंगानगर का संचालक जतिन जुनेजा रेलवे की ऑनलाइन ई टिकटो का अवैध कारोबार करता है। जिस पर  निरीक्षक द्वारा हेड कांस्टेबल परविंदर सीआईबी बीकानेर को बोगस ग्राहक बनाकर उक्त ई-मित्र की दुकान पर भेजा उक्त ई मित्र की दुकान संचालक द्वारा हनुमानगढ़ से ऋषिकेश स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट अपनी व्यक्तिगत आईडी से 412 रूपये की टिकट 475 रूपये में बना कर दी । निरीक्षक व स्टाफ के साथ दुकान पर पहुंचे वहां पर ई-मित्र की दुकान घर में बनी हुई थी तथा वहां मार्केट में काफी भीड़ थी। इस कारण माहौल खराब ना हो इसलिए गंगानगर पोस्ट निरीक्षक वीरेंद्र सिंह रत्नाकर को सूचना देकर मौके पर बुलाया जिस से पूछताछ करने पर उसने ई-मित्र की आड़ में अपनी दो व्यक्तिगत user-id होना बताया। जिनकी हिस्ट्री चेक करने पर पूर्व 33 रेल ऑनलाइन ई टिकट बनी हुई पाई। जिनमें एक टिकट लाइव 412 रूपये की और 32 टिकट पास्ट जर्नी 16275 रूपये की पाई गई।आरोपी जतिन जुनेजा पुत्र गुरु चरण जुनेजा उम्र 27 वर्ष जाति अरोड़ा निवासी मकान नंबर 02/176 हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 39 श्रीगंगानगर के विरुद्ध श्रीगंगानगर पोस्ट पर अपराध क्रमांक 225/22 U/S 143 दर्ज किया गया