करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारी स्वतन्त्रता दिवस समारोह से संबंधित कार्यों को तय की गई समय सीमा मे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में पूर्ण हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा।जिला कलक्टर ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे स्वतंत्रता दिवस समारोह संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये यह बात कही। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह भव्य एवं हर्षाेल्लास के साथ आयोजित होगा इस संबंध मे अधिकारियों को सौपे गये कार्याे को समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन की तैयारिया संबंधित अधिकारी समन्वयता रखते हुए पूर्ण करें। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पोस्ट की सलामी लेगें। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान किया जाय। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों व अन्य को विवरण संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा 10 अगस्त तक भिजवाना होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि 15 अगस्त को कलेक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे तथा कलेक्टेट कार्यालय भवन पर 8.30 बजे जिला कलेक्टर द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा। जबकि इसी दिन समस्त सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर संबंधित कार्यालय निर्धारित समय पर झण्डारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से मनाए जाने के लिए कार्यक्रम प्रबंध, व्यवस्था, साफ-सफाई एवं रोशनी, पारितोशिक एवं प्रशंसा पत्र चयन, पारितोषिक वितरण, रंगोली सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकिया एवं मंच संचालन आदि समितियों का गठन किया गया है, जिनमें¬विभिन्न अधिकारियों को अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर दायित्व सौंपा गया है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश मीना, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना, पीएमओ पूरणमल वर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, पीएमओ डॉ पूरणमल वर्मा, अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, रेंजर विक्रम मीना, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
0 टिप्पणियाँ