झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले में भी रीट परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। आयोजित परीक्षाओं के दोनो दिन अभ्यर्थियों को सहयोग हेतु झालावाड़ की समाज सेवी संस्था मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था करवाई गई है। जिससे हजारों अभ्यर्थियों को परीक्षा की भागदौड़ के बीच निशुल्क भोजन मिल पा रहा। मानव सेवा समिति के संचालक समाजसेवी व कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव ने बताया कि उनकी संस्था मानव सेवा समिति द्वारा रीट अभ्यर्थियों के लिए झालावाड़ बस स्टैंड परिसर पर निशुल्क भोजनशाला चलाई जा रही। जिसमें अभ्यर्थियों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। अभ्यर्थियों को भोजन कराने हेतु मानव सेवा समिति की टीम के सदस्य भी जुटे हुए हैं समाजसेवी शैलेंद्र यादव ने कहा कि रीट परीक्षा 2 दिन आयोजित हुई है ऐसे में शनिवार व रविवार दोनों दिन बस स्टैंड परिसर पर निशुल्क भोजन की व्यवस्था करवाई गई है ।अभ्यर्थियों के अलावा रीट परीक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के जवानों को भी भोजन के पैकेट पहुंचाई जा रहे।गौरतलब है कि मानव सेवा समिति पूर्व में भी कोरोना काल में गरीबों श्रमिक वर्ग के लोगों को भोजन पैकेट तथा सुखी राशन सामग्री उपलब्ध कराने में अग्रणी रही थी, तो वही संस्था द्वारा क्षेत्र में अन्य भी कई समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ