झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ में रक्तदान के लिए जागरूकता लाने वाले रक्तदाता समूह के प्रयासों से एक दृष्टिबाधित परीक्षार्थी को सहायक उपलब्ध कराया गया और परीक्षा का पेपर सफलतापूर्वक दिलवाकर उसकी मदद की गई। संपूर्ण राजस्थान में शनिवार व रविवार को रीट की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया। लेकिन दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार की जानकारी रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता को सूचना मिली कि झालावाड़ में एक दृष्टिबाधित परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए सहायता हेतु 11वीं कक्षा पास छात्र की आवश्यकता है। जिससे वह छात्र नेत्रहीन परीक्षार्थी की परीक्षा पत्र लिखने में सहायता कर सकें।जानकारी मिलते ही एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वसीम अकरम और छात्र नेता विवेक गोयल द्वारा तेज बारिश के बीच 11वीं पास छात्र को नेत्रहीन परीक्षार्थी के पास परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया और परीक्षा पेपर पूर्ण करवाने में मदद की गई। रक्तदाता समूह संस्थापक जय गुप्ता ने बताया कि परोपकार के कार्यों के लिए रक्तदाता समूह सदैव तत्पर रहा है। समूह द्वारा केवल जिले में ही नहीं अपितु संपूर्ण राज्य व देश में भी रक्तदान, एसडीपी डोनेट, आर्थिक सहायता आदि के माध्यम से आमजन की सेवा की जाती रही है।एनएसयूआई टीम को भी सेवा कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही सहायता करने वाले छात्र अमित कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सेवा कार्य कर काफी अच्छा महसूस हुआ साथ ही उन्होंने सभी से इस प्रकार की सेवा कार्यों में मदद करने की अपील की है।