जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि नंद घर योजना के तहत 25 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को समयबद्व नंद घर के रूप में विकसित किया जाए। शर्मा शासन सचिवालय में नंद घर योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2021-22 की पालना में 25 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को नंद घर के रूप में विकसित किया जाए । उन्होंने कहा कि योजना के तहत चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन अपग्रेडेशन, ई लर्निंग सामग्री के वितरण के लिए एलईडी प्रोजेक्टर, पानी का शुद्धिकरण यंत्र सहित विभिन्न कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की योजना के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में स्टेट कोऑर्डिनेट कमेटी भी बनाई जाए । उन्होंने कहा कि नंद घर योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता है तथा जिला कलेक्टर द्वारा भी चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्शन सहित विभिन्न कार्य किये जाए। महिला एवं बाल विकास के सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में 25 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को नंद घर के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार तथा वेदांता लिमिटेड के मध्य 8 फरवरी 2022 को एमओयू किया गया था । उन्होंने बताया कि विभागीय भवनों, सरकारी भवनों तथा अन्य सामुदायिक भवनों में संचालित 32 हजार 507 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 26 हजार 6 को नंद घर के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
0 टिप्पणियाँ