डूंगरपुर-प्रवेश जैन।
डूंगरपुर शहर में कंसारा चौक स्थित महाकाली मंदिर का प्राकट्य उत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस दौरान माता रानी की प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। वहीं मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। कंसारा समाज की ओर से मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए वहीं शहर में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। महाकाली माता मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में ऊंट गाड़ी पर माता रानी की तस्वीर को सजाया गया था वही समाज की युवतियां अपने सिर पर साफा बांधे स्कूटी ऊपर सवार होकर चल रही थी।शोभायात्रा में कंसारा समाज के युवक परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ भक्ति गीतों की मधुर लहरियों पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आए। नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा पुणे महाकाली माता मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ