झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले में भी आज से 2 दिन तक रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार जिले में 28 हजार 344 परीक्षार्थी परीक्षा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं परीक्षार्थियों के लिए रीडर स्पेशल बसों का भी संचालन किया जा रहा है तो वहीं आज की प्रथम पारी में 9492 व दूसरी पारी मे 5964 परीक्षार्थी भाग ले रहे है।झालावाड़ जिले में रीट परीक्षा की प्रथम पारी के लिए 26 तथा दूसरी पारी के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।तो वहीं परीक्षार्थियों के भोजन के लिए शहर के भामाशाह होने भी निशुल्क भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया है। झालावाड़ में रीट परीक्षा देने के लिए आज सुबह से ही परीक्षार्थियों का अपने-अपने केंद्रों तक पहुंचना शुरू हो गया था,इस दौरान सुबह से ही झालावाड़ में तेज बारिश का भी दौर था, ऐसे में परीक्षार्थियों को तेज बारिश में भीगते हुए ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ा,बारिश के बावजूद कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। इस दौरान उन्हें सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित की गई वस्तुएं ही परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान चूड़ी बिछिया समेत कई अन्य वस्तुएं पहनकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंची महिलाओं के भी सामान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर ही रखवा दिए तो वहीं फुल स्लीव का शर्ट पहने परीक्षा केंद्रों तक आए परीक्षार्थियों कि शर्ट की आस्तीन भी कैंची से काट दी गई। इसके पहले मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए ।
0 टिप्पणियाँ