करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को सभी शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मिलकर भाईचारें के साथ मनाये एवं जिले मे सभी शांति समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारी के साथ पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। संभागीय आयुक्त ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित शांति समिति की बैठक मे यह बात कही। उन्होने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि जिले मे अगस्त माह मे सावनी तीज, जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, मोहर्रम जैसे त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए जिले मे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसमे सभी सहयोग करें।उन्होने कहा कि समस्त जिलेवासी असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन का सहयोग करे।उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही दें, सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को तुरंत ही शांति समिति के सदस्य अपनी भूमिका निभाते हुए पुलिस प्रशासन को सूचना दें एवं आमजन को अफवाहों पर ध्यान नही देने के लिये प्रेरित करें। बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर विशेष नजर रखते हुए उनके खलाफ शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि शांति समिति के सदस्य हमारी ताकत है आप सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं अपने सकारात्मक सुझावों को समय समय पर अवगत कराते रहें। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्य प्रशासन का अंग है इसमे उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है और प्रत्येक व्यक्ति सभी त्यौहरों पर शहर मे शांति व्यवस्था बनाये रखे।उन्होने कहा कि आप सभी हमारी आख, नाक व कान है, सभी सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आमजन को जागरूक करें। बैठक मे शांति समिति के सदस्यो द्वारा त्यौहारों पर शहर मे वाहनों का प्रवेश बंद करने, आवारा पशुओं को पकडने और टैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने, पुलिस की गश्त बढाने जैसी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व ही पूर्ण करने की बात कही इस पर जिला कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने कहा कि आने वाले माह मे सभी धर्मो के त्यौहार मनाये जाने के तहत सभी सदस्य संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखते हुए आपसी भाईचारा बनाने मे सहयोग करेंगे।उन्होने कहा कि सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि ऐसी व्यवस्थाऐं बनाये जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहें।शहर मे भीड एकत्रित नही हो इसके लिये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा।