सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ स्थित 12वे ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान बम बम भोले के जयकरों से शिव मंदिर गूंज उठा। आस पास के क्षेत्र सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घुश्मेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपनी और अपने परिवार की कुशल क्षेम की कामना की।इस दौरान बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी शिव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। वही सोमवार का उपवास करने वाली महिलाएं एंव बालिकाएं जगह जगह उपवास खोलते नजर आई। गौरतलब है कि इन दिनों शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में एक माह का श्रावण महोत्सव चल रहा है। जिसके तहत मन्दिर परिसर में लगातार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण माहोत्सव के चलते इन दिनों मन्दिर में जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ।
0 टिप्पणियाँ