सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मिले धमकी भरे पत्र के मामले को लेकर आज सवाई माधोपुर में भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ सहित किरोडी समर्थकों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को तत्काल जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की । भाजपाइयों एंव किरोडी समर्थकों का कहना है कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को दिल्ली स्थित आवास पर डाक के जरिये एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमे किसी कादिर अली नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें धमकी दी गई है। धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि जो पैग़म्बर की शान गुस्ताखी करेगा उसका हाल भी कन्हैयालाल जैसा होगा। साथ ही गुस्ताखी करने वालों की मदद करने वालों को भी सबख सीखा देंगे। पत्र में यह भी धमकी दी गई है कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अब तेरा नम्बर है।तू खुद को बड़ा नेता समझता है और हिंदुओं का पैरोकार समझता है। अब तेरा नम्बर लेना पड़ेगा । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर भाजपाइयों सहित किरोडी समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। भाजपाइयों एंव किरोडी समर्थकों ज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है।

0 टिप्पणियाँ