झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ शहर के मिनी सचिवालय के समीप एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे चोटिल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाकर उनका उपचार कराया गया। हादसे में बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका भी उपचार जारी है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि झालावाड़ के लिए लेसिक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। उसी दौरान झालावाड़ मिनी सचिवालय के सामने बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। जिसमें से करीब एक दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। वहीं बस का कंडक्टर भी गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी का उपचार कराया जा रहा। उधर सूचना मिलते ही झालावाड़ एसडीएम मनीषा तिवारी, एडीएम राधेश्याम डेलू व जिला शिक्षा अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। प्रथम दृष्टिया हादसे का कारण चालक द्वारा फोन पर बात करने के दौरान बस की ओवर स्पीड होना बताया जा रहा। पुलिस ने बस के हॉनर को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही।