जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी को जन कल्याण पोर्टल पर निरंतर अपडेट करने के निर्देश दिए है, जिससे उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। शर्मा सचिवालय में अपने कक्ष में राज्य में प्रगतिरत प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर आयोजित 9वीं संचालन एवं समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा 50 करोड़ रूपये से अधिक लागत के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी जन कल्याण पोर्टल पर अद्यतन की जा रही है। विभागों द्वारा 318 में से 237 प्रोजेक्ट्स की प्रगति को पोर्टल पर अद्यतन किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित विभागों को शेष प्रोजेक्ट्स की प्रगति को 10 दिन के भीतर अद्यतन करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट्स से संबंधित विषयों जैसे भूमि अवाप्ति, क्षतिपूर्ति राशि इत्यादि का विभागों द्वारा आपसी समन्वय कर शीघ्र निष्पादन किया जाए, जिससे प्रोजेक्ट्स तय समय में पूर्ण हों। उन्होंने 8वीं बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ