कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
रामपुरा स्थित कोटा डोरिया मार्केट में नवनिर्मित दुकानों की आवंटन पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा डोरिया साड़ी व्यापार संघ के पदाधिकारियों की लम्बे समय से अलग से कोटा डोरिया मार्केट बनाने की चली आ रही मांग को नगर विकास न्यास के माध्यम से पूरा कर दिया गया है। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि शहर के हर बाजार में रौनक, रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी अनवरत रहे। इसी मंशा के साथ कोचिंग सिटी के बाजारों को पर्यटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यो में से लगभग 90 प्रतिशत कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा में पर्यटन विकास भी बढेगा और शहर के विभिन्न बाजारों का स्वरूप भी बदलेगा। उन्होंने कहा कि कोटा के विकास का फायदा शहर के सभी व्यापारियों को भी निश्चित तौर पर मिलेगा और व्यापार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। उन्होंने कहा कि कोटा डोरिया साड़ी का पृथक से बाजार होने से खरीददारों को सुविधाए मिलेगी और कोटा डोरिया साडी़ को देश विदेश में अलग पहचान मिल सकेंगी।
कोटा डोरिया साड़ी का अलग मार्केट का सपना पूरा।
स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि कोटा डोरिया के व्यापारियों के लिए रामपुरा गांधी चौक में एक अलग मार्केट बनाने से मांग पूरी होने से सभी व्यापारियों का सपना पूरा होने जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित इन सभी 65 दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि आवेदन पुस्तिका का विक्रय 18 जुलाई से प्रांरभ होगा और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सरोवर टॉकिज के पीछे 2 तलों में पार्किंग व दुकानों का निर्माण कराया गया हैं जिस पर न्यास ने 558.44 लाख रूपये व्यय किये है। कहा कि मार्केट के ग्राउण्ड फ्लोर पर पार्किंग, प्रथम तल पर 33 एवं द्वितीय तल पर 32 दुकानों सहित कुल 65 दुकानों का निर्माण किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दोनों फ्लोर पर 5-5 दुकाने डबल साईज की है। इस मार्केट में दुकानदार एवं खरीददारों की सुविधा के लिए बाजार में लिफ्ट भी लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ