अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में शिरकत की। मंत्री जूली ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ट्रांसजेन्डरों के प्रति संवेदनशील है। इनके कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ट्रांसजेन्डर कोष का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य ट्रांसजेन्डर समुदाय को आत्मनिर्भर करने एवं मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके अन्तर्गत ट्रांसजेन्डर बच्चों को छात्रवृति, स्वरोजगार हेतु ऋण, आईडी कार्ड एवं सम्मेलन हेतु आर्थिक सहयोग का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रांसजेन्डरों को विशेष योग्यजन के समान पेंशन देने का प्रावधान किया है, जिसका लाभ दिलाने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं जो कि आवेदन करने के एक माह की अवधि में बन रहे हैं। पहचान पत्र बनने पर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का हक इन्हें दिया गया है।उन्होंने कहा कि अगला अखिल भारतीय ट्रांसजेन्डर सम्मेलन राज्य सरकार की सहयोग राशि से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तहत जयपुर एवं अलवर में ट्रांसजेन्डर समुदाय के लिए सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा। उन्होंने जमीन पर बैठकर ट्रांसजन्डरों की समस्याओं पर चर्चा की एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी हर वाजिब मांग को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने ट्रांसजेन्डर राखीबाई, मंजूबाई, बीनाबाई, शशीकला बाई, नन्दनीबाई का शॉल ओढाकर सम्मान किया।
0 टिप्पणियाँ